लोगों को हंसाने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो बेहद पसंद किया जाता है। सीरियल की लगातार फैंस फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। अब हाल ही में मेकर्स ने शो से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।
बीते साल शो के निर्माताओं ने इसके नाम से एक कार्टून सीरीज लॉन्च किया था और इसी शो पर ‘रन जेठा रन’ गेम भी लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं, अब इस शो पर फिल्म बनने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस बात का खुलासा खुद प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया है कि वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स बनाने की सोच रहे हैं।असित कुमार मोदी से पूछा गया कि वह गेमिंग की दुनिया में तो कदम रख चुके हैं तो क्या ऐसे में वह इस सीरियल को फिल्म में कनवर्ट करने का नहीं सोच रहे हैं? प्रोड्यूसर ने कहा कि हां, इस सीरियल पर मूवी भी मैं बनाऊंगा। यह एक एनीमेटेड फिल्म होगी
इसमें भी सबकुछ होगा, जिसे लोग पसंद करेंगे।
असित कुमार मोदी ने कहा, “लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा को काफी पसंद करते हैं। 15 साल हो चुके हैं और लोग आज भी इसे देखना प्रिफर करते हैं। लोग, आज के समय में इस शो को केवल टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं। लोगों का इतना अच्छा रिस्पॉन्स देखकर मेरे मन में शो के कैरेक्टर्स को लेकर कुछ अलग करने का आया। आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और बाकी के सभी किरदार घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं। सभी लोग इन किरदारों को अपने परिवार का हिस्सा मानने लगे हैं। 15 सालों से हमें ऑडियन्स का प्यार मिल रहा है। मैंने अब इस सीरियल का यूनिवर्स क्रिएट करने का सोचा है।”
“मैंने सोचा कि लोग इन किरदारों को पसंद कर रहे हैं तो इसपर गेम क्यों न बनाया जाए। लोग ट्रैवल करते हुए, ऑफिस के फ्री टाइम में या कहीं भी यह गेम खेल सकते हैं। ऐसे ही मेरे मन में हर एज ग्रुप के व्यक्ति के लिए इस सीरियल से जुड़ा कुछ न कुछ बनाने का आइडिया आया। मुझे लगता है कि इस सीरियल से हर एज ग्रुप के लोग कनेक्ट करते हैं। ऐसे में सबके लिए कुछ बना पाऊं, यह मेरा सौभाग्य रहेगा। जल्द ही हम ‘पोपटलाल की शादी’ और दयाबेन पर भी गेम लेकर आने वाले हैं।
पार्षद प्रमोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया...
43 करोड़ 17 लाख रूपए के अधोसंरचना मद से साढ़े 4 वर्षों में हुआ कुम्हारी का सतत् विकास कार्य नगर पालिका परिषद 30 ई-रिक्शा से करा रहा है डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन महिला सशक्तिकरण हेतु 200 से अधिक समूह को...
रायपुर। राज्य शासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके लिए आदेश जारी हो चुका है, जिसके अनुसार राज्य सरकार ने दो जिलों के कलेक्टरों समेत कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। देखें आदेश पत्र: ...
रायपुर। राज्य में इस बाद बेमौसम बारिश कई बार हुई है, लेकिन अब आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है और मेघा मेहरबान होने वाले हैं। मानसून देश में आज दस्तक देने वाला है जिसका असर राज्य में...
कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है । कार्य की लागत...
पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडे के साथ पत्रकार सुनील नाम देव की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस की। विधायक...
लिव-इन में रह रहे मंडी उपनिरीक्षक ने अपनी विधवा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। बीमार प्रेमिका के इलाज में अधिक पैसे खत्म होने को लेकर दोनों बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध...
फरीदाबाद-हरियाणा के फरीदाबाद में मोबाइल यूज करने से टोकने पर छोटे भाई ने बड़ी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार होकर उत्तराखंड चला गया फिर फरीदाबाद आकर छुप गया। वारदात के वक्त पेरेंट्स घर से...
प्रदेश में आगामी गुरुवार से मानसून के संकेत मिलने लगेंगे। मौसम के मापदंडों के मुताबिक 1 जून से या उसके बाद जो भी बारिश होगी वह मानसून सीजन में ही गिनी जाएगी। इधर, बुधवार को नौतपा के सातवें दिन तापमान...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव और केलो महाआरती में होंगे शामिल हुए । मुख्यमंत्री को अपने बीच पा कर लोग बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल,...