
बलरामपुर, छत्तीसगढ़। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बेलकुर्ता गांव में मंगलवार को करंट लगने से चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची घर में खेलते-खेलते अचानक विद्युत प्रवाहित तार या उपकरण के संपर्क में आ गई।
परिजनों ने जब तक कुछ समझा, तब तक बच्ची बेसुध हो चुकी थी। उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के समय घर के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि खेलते-खेलते ऐसी अनहोनी हो जाएगी। सूचना मिलने पर रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा ग्रामीण इलाकों में बिजली सुरक्षा और जागरूकता की गंभीर कमी को उजागर करता है। प्रशासन और बिजली विभाग से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।