
ज्यादातर लोग पपीता को फल के रूप में खाते हैं। इससे हमें कई फायदे मिलते हैं जैसे पेट साफ रहता है, स्किन खिली-खिली दिखती है। लेकिन अक्सर लोग पपीते को फल के रूप में खाने के बाद इसमें माैजूद बीज फेंक देते हैं। जबकि बीज स्किन के लिए बहुत उपयोगी है। आप पपीते के बीज को पीसकर फेस मास्क बना सकते हैं। यह फेस मास्क आपकी फेस के लिए बहुत ही गुणकारी है। नियमित तौर पर पपीते के बीज को पीसकर चेहरे पर लगाने से स्किन की सभी प्रॉब्लम छूमंतर हो जाती है। साथ ही स्किन दमकती हुई नजर आती है।
पपीते के बीज में पेपीन नाम का तत्व पाया जाता है, जो स्किन के लिए बहुत हेल्पफुल है। इसे रेग्युलर चेहरे पर लगाने से स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और डेड स्किन रिमूव होते हैं। इसके साथ ही पपीते के बीज में एंटी-एजिंग, एंटी-ऑसीडेंट जैसे तत्व भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व चेहरे पर झुर्रियां नहीं आने देते और फाइ लाइंस भी नहीं दिखते। साथ ही ये तत्व स्किन को हाइड्रेटेड रखते हैं, जिससे चेहरे का काेलेजन मेंटेन रहता है। इस तरह आपकी स्किन खूबसूरत नजर आती है और आप जवां दिखती हैं
ऐसे बनाए मास्क
पपीते से फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच पपीते के बीज लें। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें विटामिन सी के दो कैप्सूल मिलाएं। अच्छी तरह से ब्लेंडर कर दें। ध्यान रखें कि आपके सामने एक गाढ़ा मिश्रण तैयार होगा। जरूरत हुई तो इसमें थोड़ा सा नारियल तेल भी डाल सकते हैं। फेस मास्क तैयार है। इसे हाथ या ब्रश की सहायता से लगाएं। 20 मिनट रुकने के बाद पानी से धो दें।