
रायपुर, 22 अप्रैल 2025:छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सुशासन को नई दिशा देने के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की शुरुआत की है। यह पहल युवा पेशेवरों को नीति निर्माण और प्रशासन में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
मुख्य बातें:
- 23 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन आमंत्रित
-
आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम
-
चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह ₹50,000 छात्रवृत्ति
-
सरकार द्वारा पाठ्यक्रम की पूरी फीस वहन की जाएगी
-
फेलोशिप के अंतर्गत गवर्नेंस और पब्लिक पॉलिसी में प्रशिक्षण
-
प्रवेश के लिए CAT स्कोर अनिवार्य(2022, 2023 या 2024)
-
न्यूनतम योग्यता: किसी भी विषय में 60% अंकों के साथ स्नातक
-
आयु सीमा: अधिकतम 35 वर्ष, राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य
-
सरकारी विभागों में प्रायोगिक कार्य और नीति निर्माण में भागीदारी
फेलोशिप का उद्देश्य और लाभ:
- युवा प्रतिभाओं को शासन और नीति निर्माण में व्यावहारिक अनुभव
-
ई-गवर्नेंस, पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता को मिलेगा बढ़ावा
-
नीति विश्लेषण, डिजाइन और कार्यान्वयन में डेटा-आधारित सहयोग
-
नागरिकों की जरूरतों के अनुसार नीतियों को अधिक सटीक बनाना
-
शासन प्रणाली को समावेशी, उत्तरदायी और प्रभावी बनाना
-
छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक
आवेदन और संपर्क जानकारी:
-
आवेदन लिंक: https://iimraipur.ac.in/mba-ppg/
-
संपर्क: दूरभाष – 0771-2474612