बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया है. इसके बाद से सभी पूरी तरह से सदमे में और हर किसी के लिए इस खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. ऐसे में अब बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने 18 महीने पहले सुशांत सिंह राजपूत संग अपने चैट के स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर साझा किया है. अर्जुन और सुशांत की इस बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दोनों की बीच ये बातें 13 दिसंबर, 2018 को हुई थीं. चैट की शुरुआत में अर्जुन उनसे कहते हैं, “तुम्हें मेरी तरफ से एक बड़ा सा हग.” इसके जवाब में सुशांत उनसे कहते हैं, “आई लव यू ब्रदर, मुझे पता है तुम समझते हो.” अर्जुन को इस चैट में सुशांत को उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ के लिए बधाई देते भी देखा जा सकता है और सुशांत भी उनसे एक दिन मिलने की इच्छा जाहिर करते हैं.
इस स्क्रीनशॉट के कैप्शन में अर्जुन लिखते हैं, “18 महीने पहले.. मेरी तरफ से उन्हें आखिरी मैसेज तब भेजा गया था जब ‘केदारनाथ’ की रिलीज के बाद उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक पोस्ट लिखा था. जब फिल्म को लेकर लोग जश्न मना रहे थे, तब वह अपनी मां को याद कर रहे थे.”
अर्जुन ने कहा कि वह सुशांत को उतना अच्छे से नहीं जानते हैं, लेकिन यश राज फिल्म्स, इवेंट्स, स्क्रीनिंग वगैरह में उनकी मुलाकात उनसे जरूर हुई है.
वह आगे लिखते हैं, “मैं यह नहीं कह सकता कि उनके ऐसा कदम उठाने के पीछे की भावनाओं को मैं समझ सकता हूं, लेकिन मैं उसके उस दर्द को महसूस कर सकता हं, जो वह अपनी मां को खोने और खालीपन की वजह से महसूस करता था. उम्मीद करता हूं कि तुम एक बेहतर और खुशनुमा जगह पर मौजूद हो मेरे दोस्त. उम्मीद करता हूं कि तुम्हें शांति मिल गई होगी. आज जो कुछ भी हुआ उसे लेकर हम सभी दुखी हैं व हैरान हैं और हम इसे समझने का प्रयास जरूर करेंगे.”
अर्जुन आखिर में लिखते हैं, “मैं बस उम्मीद करता हूं कि जब तक यह तमाशा खत्म होता है, उस दौरान हम एक समाज के तौर पर यह महसूस करें कि तुमने जो कदम उठाया है, वह किसी एक पल या चीज से प्रेरित नहीं रहा होगा, बल्कि इसके पीछे कई सारी चीजें होंगी, जो एक इंसान को सिर्फ उसके उस पेशे से परिभाषित नहीं करेगा, जिसमें तुम थे. आराम करो मेरे भाई सुशांत. उम्मीद करता हूं कि अब तुम एक शांतिपूर्ण जगह पर होगे.”
पार्षद प्रमोद चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया...
43 करोड़ 17 लाख रूपए के अधोसंरचना मद से साढ़े 4 वर्षों में हुआ कुम्हारी का सतत् विकास कार्य नगर पालिका परिषद 30 ई-रिक्शा से करा रहा है डोर-टू-डोर कचरे का कलेक्शन महिला सशक्तिकरण हेतु 200 से अधिक समूह को...
कुम्हारी। जम्मो संगवारी मन ला जय जोहार, बड़े गर्व की बात है माँ महामाया की नगरी कुम्हारी में माता शीतला के आशीर्वाद से 18 एकड में निर्मित बडे तरिया का आज लोकार्पण किया गया है । कार्य की लागत...
आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी...
प्रदेश में आगामी गुरुवार से मानसून के संकेत मिलने लगेंगे। मौसम के मापदंडों के मुताबिक 1 जून से या उसके बाद जो भी बारिश होगी वह मानसून सीजन में ही गिनी जाएगी। इधर, बुधवार को नौतपा के सातवें दिन तापमान...
पत्रकार सुनील नामदेव के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर अब राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में विधायक अजय चंद्राकर और सांसद संतोष पांडे के साथ पत्रकार सुनील नाम देव की पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस की। विधायक...
रायपुर। राज्य में इस बाद बेमौसम बारिश कई बार हुई है, लेकिन अब आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है और मेघा मेहरबान होने वाले हैं। मानसून देश में आज दस्तक देने वाला है जिसका असर राज्य में...
रायपुर। आज लोक निर्माण विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल किया गया है। बड़ी बात यह है की तबादला सूची में 21 अधिकारियों का नाम शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में फेरबदल हुआ है। देखे लिस्ट:
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कियोस्क शाखा के संचालक जितेंद्र देवांगन पर लेन-देन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। मामला नवीन जिला सक्ती के ग्राम मल्दा का है। खाताधारकों का आरोप है कि बैंक की इस शाखा का...
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव...