
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में सेना का एक ट्रक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर बैटरी चश्मा के पास 600 फीट गहरी खाई में लुढ़क गया। इस भीषण हादसे में तीन सैन्यकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शहीद जवानों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 11.30 बजे हुआ, जब सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था। अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गया और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और तीनों सैनिकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना स्थल की तस्वीरों में वाहन के मलबे के साथ सैनिकों के सामान और कागजात बिखरे हुए दिखाई दिए।
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। बचाव दल ने कठिन परिस्थितियों में खाई से शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है, और शहीद जवानों के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।










