अमिताभ बच्चन और आयुष्मान स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऑडियंस को मिर्जा के किरदार में अमिताभ बच्चन ने काफी पसंद आए. वहीं, आयुष्मान खुराना के किरदार बांके ने सबका दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग है. यूपी के लखनऊ में बनी ये फिल्म लखनवी अंदाज को बखूबी दिखाती है. फिल्म में अमिताभ-आयुष्मान की नोंक-झोंक लोगों को हंसाती है.
गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद आयुष्मान खुराना ने अपने एक्टिंग के सफर को याद किया और खुद को अमिताभ बच्चन से प्रेरित बताया. उन्होंने अपना अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव भी बताया. आयुष्मान ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘जब भी हमारे देश में कोई नौजवान अभिनय के क्षेत्र में कदम रखना चाहता है तो उसका ध्येय होता है अमिताभ बच्चन. मेरी आख़िरी फ़िल्म में एक डायलॉग था कि बच्चन बनते नहीं है, बच्चन तो बस होते हैं. जब मैंने बचपन में चंडीगढ़ के नीलम सिनमा में “हम” देखी थी और बढ़े से बच्चन को बढ़े से पर्दे पर देखा था तो शरीर में ऐसी ऊर्जा उत्पन्न हुई जिसने मुझे अभिनेता बनने पर मजबूर कर दिया.’
यहां देखिए आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष्मान ने आगे लिखा, ‘मेरा पहला टीवी शूट मुकेश मिल्ज़ में हुआ था और यही वो जगह थी जहां जुम्मा चुम्मा दे दे शूट हुआ था. उस दिन मुझे आई हेव अर्राइव्ड वाली फीलिंग आ गयी थी. अगर तब यह हाल था तो आज आप सोच सकते होंगे मैं किस अनुभूति से गुज़र रहा होऊँगा. गुलाबो सिताबो में मेरे सामने बतौर ‘सह’ कलाकार यह हस्ती खड़ी थी और किरदारों की प्रवृति ऐसी थी की हमें एक दूसरे को बहुत ‘सहना’ पड़ा. वैसे असल में मेरी क्या मजाल की मैं उनके सामने कुछ बोल पाऊँ.’
आयुष्मान ने आगे लिखा, ‘इस विस्मयकारी अनुभव के लिए मैं शूजित दा का धन्यवाद करना चाहूँगा की उन्होंने मुझे अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ एक फ़्रेम में दिखाया है. दादा आप मेरे गुरू हैं, आपका हाथ थाम कर यहाँ तक पहुँचा हूँ. सौ जन्म क़ुर्बान यह जन्म पाने के लिए, ज़िंदगी ने दिए मौक़े हज़ार हुनर दिखाने के लिए.
नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का विश्राम रायपुर। आचार्य पं.युवराज पाण्डेय ने कहा कि भटका हुआ साधक कभी सत्य को प्राप्त नहीं कर सकता है, हर पंद्रह दिन में भक्ति बदलना ठीक नहीं है। आदर-सत्कार सभी देवी-देवताओं का करो, पूजा...
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वहीं, हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर, के...
रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को शपथ लेंगा। सूत्रों के मुताबिक, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, हिमंता बिस्वा शर्मा, और कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं। भाजपा नेता चयन के लिए टीम 10 दिसंबर...
लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस का कल रात चार दिसंबर को निधन हो गया। जिंदगी और मौत से जूझ रहे अभिनेता की कल रात करीब 12 बजे मौत हो गई। उन्हें मुंबई के...
इंफाल-मिजोरम के 40 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। ZPM ने अब तक 14 सीट जीत लीं और 13 पर आगे...
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की जीत के बाद बृजमोहन अग्रवाल और महंत रामसुंदर दास का दिलचस्प मिलन। बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत के बाद दुधाधारी मठ में मिलकर लिया आशीर्वाद। यह घटना बृजमोहन अग्रवाल को समर्पित और संस्कारी...
रायपुर-छत्तीसगढ़ में एक तरफ मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर मंथन जारी है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता के लिए नाम चर्चा में आ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में ऐसे चार नाम सामने आ रहे हैं। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए...
भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और...
राजभवन में होगा कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण विकसित भारत @ 2047 पर कार्यशाला होगी रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @ 2047 आइडियास ;प्कमंेद्ध पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वर्चुअल संबोधन देंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण...