
रायपुर, 15 जून 2025।बस्तर अंचल की कनेक्टिविटी को नया आयाम देने के लिए केंद्र सरकार ने 307.96 करोड़ रुपए की लागत से कोंडागांव जिले में 11.38 किलोमीटर लंबा 4-लेन केशकाल बाईपास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। यह बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (नया NH-30) पर पेव्ड शोल्डर मानक के अनुरूप बनाया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इस परियोजना की जानकारी साझा की।
https://x.com/vishnudsai/status/1934182586068181185
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय बस्तर के विकास की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की विकास नीति से बस्तर जैसे जनजातीय अंचल को मुख्यधारा से जोड़ने में तेजी आई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केशकाल बाईपास के निर्माण से घाट खंड में यातायात बाधाएं दूर होंगी और लोगों को सुरक्षित, सुगम तथा निर्बाध यात्रा का लाभ मिलेगा। इस परियोजना से शहरी क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट दर्ज होगी।
मुख्य तथ्य:
-
307.96 करोड़ की लागत से बनेगा 4-लेन केशकाल बाईपास
-
कुल लंबाई 11.38 किलोमीटर, पेव्ड शोल्डर मानक के अनुरूप
-
बस्तर अंचल की कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम
-
यातायात दबाव कम होगा, प्रदूषण में आएगी कमी