
कोंटा में पिछले कुछ दिनों पहले 4 पत्रकारों को गांजे के मामले में फंसा कर आंध्र प्रदेश के जेल भेज दिया गया,जिसमें दो पत्रकार सुकमा जिले के है। वहीं दो दंतेवाड़ा जिले के हैं। इस मामले में लगातार पत्रकार सरकार को ज्ञापन सौप रहे है,बावजूद इसके अब तक समाधन नही निकल पाया। पत्रकारों को रिहा कराने के लिए संभाग के सभी पत्रकार प्रयास में लगे हुए है। संभाग के सभी जिलों से पत्रकार अपने अपने जिले में बैठक एवं,ज्ञापन सौपने के बाद पूरे बस्तर संभाग के पत्रकारों ने कोंटा में धरना दिया।
बस्तर के पत्रकारों के समर्थन में पास के राज्य ओडिसा,आंध्र, तेलंगाना से भी पत्रकार साथी पहुंचे,सभी ने अपनी अपनी बातें रखी और जल्द पत्रकारों को रिहा कराने के लिए प्रयास करने की रणनीति बनाई। सभी पत्रकारों ने धरने के बाद रैली निकाल पत्रकारो के खिलाफ षड़यंत्र करने वालों के खिलाफ जांच कराने की मांग की गई और अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। पत्रकारो को निशर्त रिहा करने की बात कही,वरना नही तो आगे आंदोलन करने की बात कही।