
कोण्डागांव जिले के गिरोला ग्राम के शासकीय धान खरीदी केंद्र में 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी और 15,55,830 रुपये की गबन का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में कोण्डागांव पुलिस ने केंद्र के प्रभारी बालनाथ दीवान और कंप्यूटर ऑपरेटर यामिनी पुजारी को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
इस मामले की शुरुआत 2 सितंबर को हुई जब खाद्य विभाग की नोडल अधिकारी ललिता मरकाम ने धान खरीदी में अनियमितता की शिकायत की। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, गिरोला में 2023-24 के खरीफ विपणन वर्ष के दौरान 706.90 क्विंटल धान की फर्जी खरीदी का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में पाया गया कि सरकारी धन का दुरुपयोग कर कूटरचना द्वारा धान की राशि का गबन किया गया था। आरोपी बालनाथ दीवान और यामिनी पुजारी को 5 सितंबर को गिरफ्तार किया गया, जबकि प्रबंधक संतोष साहू फरार है।