
रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार की सुबह बड़ी आगजनी हो गई इस घटना में दुकान जलकर खाक हो गई। मामला फूल चौक रायपुर का है। यहां पर एक के बाद एक तीन दुकानों में लगातार आग लग गई जिससे बहुत बड़ी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया और व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो गया।
बताया जा रहा है कि कार्ड्स सहित इलेक्ट्रीकल्स और माडूलर किचन की दुकान में आग लगी है। घटना रविवार सुबह 6 बजे के आस-पास की है।घटना का पता चलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को और पुलिस विभाग को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम के लोग मौके पर आग काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आए .
लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि कुछ समय लगा। पुलिस की टीम घटना का कारण जाने के लिए तहकीकात कर रही है लेकिन अब तक इसका कारण सामने नहीं आया है। आगजनी की इस घटना से व्यापारियों को बड़ा नुकसान हो गया। लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है।