जम्मू में बड़ा षड्यंत्र विफल, चार आतंकी ढेर

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर किसी सैन्य प्रतिष्ठान या वादी में नववर्ष और गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले के आतंकी षड्यंत्र को सुरक्षाबलों ने नाकाम बना दिया है। बुधवार सुबह भूसे से भरे एक ट्रक में छिपकर हथियारों के साथ कश्मीर की तरफ जा रहे चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ जम्मू शहर के साथ गुजरते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सिद्धड़ा बाइपास पर तवी पुल के पास हुई। इस दौरान ट्रक में भी आग लग गई। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं, जो इशारा कर रहे हैं कि आतंकी सुरक्षा बलों के साथ लंबी लड़ाई के इरादे से आए थे। हथियारों के आधार पर दावा किया जा रहा है कि मारे गए चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती दस्ते के सदस्य थे। मुठभेड़ शुरू होने से पहले ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। ट्रक में सहचालक था या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के रूट का पता लगाने में भी जुट गई हैं कि क्या ये आतंकी हाल में कोहरे की आड़ में सीमा पार से घुसपैठ कर आए हैं।

 

 

बुधवार को घने कोहरे में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर कुंजवानी चौराहे से जब भूसा लदा एक ट्रक श्रीनगर के लिए सैनिक कालौनी-सिद्धड़ा-नगरोटा सड़क की तरफ मुड़ा तो नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने उसी समय आगे की नाका पार्टियों को सचेत कर दिया। ट्रक चालक को संदेह न हो, इसलिए उसे अगले दो नाकों पर नहीं रोका गया और तब तक सिद्धड़ा में तवी पुल के अगले मुहाने पर जहां से एक सड़क जम्मू शहर में दाखिल होती है और एक सड़क नगरोटा हाईवे की तरफ जाती है, पुलिस दल ने मोर्चा संभाल लिया। ट्रक जैसे ही पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया। ट्रक चालक तुरंत नीचे उतरा।

Read Also  जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एबीवीपी ने फुंका ममता बनर्जी का पुतला

 

 

 

 

पुलिसकर्मियों ने उसे ट्रक के कागजात दिखाने और भूसे की जांच कराने को कहा। ट्रक चालक ने इस पर हामी भरी और शौच के बहाने मौका पाकर समीप स्थित घने पेड़ों की आड़ लेकर भाग निकला। चालक को भागते देख नाका पार्टी का संदेह यकीन में बदल गया। उसे रोकेने को नाका पार्टी ने गोली भी चलाई, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा। इस बीच ट्रक में भूसे की आड़ में छिपे आतंकियों को लगा कि वे फंस गए हैं तो उन्होंने अपने हथियार निकालकर नाका पार्टी पर फायर शुरू कर दीा जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इस बीच सेना के पैरा कमांडो का एक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।

 

 

मुठभेड़ शुरू होने लगभग चार घंटे बाद इस पूरे अभियान को अधिकारिक तौर पर समाप्त घोषित किया गया। इस दौरान चार आतंकी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान चली गोलियों से ट्रक और उसमें लदे भूसे ने आग पकड़ ली। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। भूसे में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के आधार पर पोकलेन मशीन (जेसीबी) से भूसे को खंगाला गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने ड्रोन और एसाल्ट डाग का भी इस्तेमाल किया। मुठभेड़ के कारण नगरोटा-सिद्धड़ा-नरवाल बाइपास पर करीब छह घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।

 

 

कहां से आए आतंकी, जांच जारी :  एडीजीपी
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने मुठभेड़ में चार आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रक में दिखावे के लिए भूसा लदा हुआ था। उन्होंने कहा कि यह आतंकी पंजाब के रास्ते आए हैं या जम्मू संभाग के हीरानगर-सांबा सेक्टर के रास्ते, इसकी जांच हो रही है। मारे गए आतंकियों के शवों के डीएनए नमूने लिए गए हैं, जो जांच में सहायक होंगे। उनके पास से जो हथियार व अन्य साजोसामान मिला है, उनका भी आकलन किया जाएगा। इसके बाद ही हम पक्के तौर पर उनकी व उनके संगठन की पहचान के अलावा उनके मंसूबों के बारे में किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं।

Read Also  ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से शेयर बाजार में हड़कंप

 

 

ट्रक पर लगा रखी थी फर्जी नंबर प्लेट
आतंकियों को जम्मू से कश्मीर पहुंचाने के लिए इस्तेमाल ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट (जेके18-1226) लगाई थी, वह किसी गुलाम हसन नामक एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत वाहन की थी। एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि ट्रक का चेसिस और इंजन नंबर भी मिटाया गया है। ट्रक को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही ट्रक के असली मालिक का पता चल जाएगा।

 

 

इस तरह छिपे थे आतंकी
मारे गए चारों आतंकी ट्रक के पीछे लकड़ी के बने एक बाक्स (कैविटी) में छिपे थे, वहीं हथियार भी छिपाए गए थे और ऊपर तिरपाल डालकर आसपास भूसा लादा गया था। इस बाक्स में आने-जाने के लिए ट्रक के पीछे बने आपातकालीन छोटे दरवाजे से रास्ता था। अंदर हवा आने-जाने का भी पूरा प्रबंध था। इसमें बैठकर आसानी से छह से सात घंटे की यात्रा की जा सकती थी। हालांकि, आग लगने से ट्रक पूरी तरह से जल गया। इससे पहले भी ऐसे ट्रक आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते रहे हैं। यह ट्रक शायद पुलिस की नजर में नहीं आता अगर यह तड़के चार बजे से पहले गुजरता, क्योंकि कश्मीर जाने वाले भूसे से लदे ट्रक सुबह पांच बजे के बाद इस क्षेत्र से नहीं गुजरते हैं। इसके अलावा कोई भी ट्रक अकेला नहीं होता, हमेशा तीन से चार ट्रक होते हैं।

 

ये हथियार बरामद :
सात एके-47 राइफल, एक एमआइ 682 5.56 एम अमेरिकन राइफल, चार चाइनीज ग्रेनेड, नौ छोटे ग्रेनेड, एके-47 की 11 मैगजीन, पिस्तौल के छह राउंड, चाइनीज पिस्तौल, पिस्तौल की एक मैगजीन, एके-47 के 331 राउंड, एक मोबाइल फोन, पचास हजार नकदी, ड्राइफूट, बिस्कुट, दवाइयां और पाकिस्तान में बनी चाकलेट। इसके अलावा आग में नष्ट हुए दो चाइनीज ग्रेनेड, 11 मैगजीन और एमआइ 682 की दो मैगजीन बरामद हुई हैं।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


IPS रतन लाल डांगी मामले में नया खुलासा, महिला के पति को मिली मनचाही पोस्टिंग

By User 6 / October 24, 2025 / 0 Comments
रायपुर। IPS रतन लाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोप लगाने वाली महिला का पति, जो सब-इंस्पेक्टर थे, 2012 में प्रमोशन पाकर एसआई बन गए थे। हैरानी की बात यह है कि एसआई होने के बावजूद...

बेमेतरा सड़क हादसे में आबकारी आरक्षक की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

By Reporter 1 / October 23, 2025 / 0 Comments
बेमेतरा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30A पर ग्राम जेवरा के पास बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक आबकारी आरक्षक की मौके पर मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ...

त्योहारों के नाम पर लूट! छठ पर घर जाना हुआ दूभर

By Reporter 1 / October 22, 2025 / 0 Comments
छठ महापर्व से पहले मुंबई में रहने वाले पूर्वांचल और बिहार के लोगों को घर जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों के चलते मुंबई से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले हवाई टिकटों के...

मौसम का बदला मिजाज : रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...

दिवाली 2025: दक्षिणावर्ती शंख की पूजा से मिलता है अपार धन, जानें लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त और विधि

By User 6 / October 20, 2025 / 0 Comments
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से चलने...

भारत में कफ सिरप पीकर क्यों मर रहे बच्चे? WHO की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

By Reporter 1 / October 24, 2025 / 0 Comments
भारत में कफ सिरप पीने के कारण 5 साल से कम उम्र के 17 बच्चों की मौत के मामले पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने विस्तृत जानकारी जारी की है। WHO ने मौतों का कारण सिरप में खतरनाक रूप से...

‘नागिन 7’ का नया प्रोमो हुआ रिलीज

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...

जशपुर में 6 से 9 नवंबर तक ‘जम्बूरी 2025’ में रोमांच, संस्कृति और परंपरा का होगा अनोखा संगम

By Reporter 1 / October 24, 2025 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ का पर्वतीय और हरियाली से घिरा जिला जशपुर आगामी 6 से 9 नवंबर 2025 तक ‘जशपुर जम्बूरी 2025’ का आयोजन करेगा, जो प्रकृति, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम साबित होगा। चार दिन तक चलने वाले इस उत्सव में...

आज का राशिफल

By Reporter 1 / October 19, 2025 / 0 Comments
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...