बड़ी खबर: फौती, नामांतरण एवं बंटवारा, जैसे प्रकरणों को तुरंत होगा निपटारा, गांव में लगेगा शिविर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन पर अब किसानों और भू-स्वामियों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री की मंशानुरूप राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने 6 से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिए थे। पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराने के भी निर्देश दिए है।

 

 

 

राजस्व पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों जैसेः फौती, नामांतरण एवं बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही आनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा कर प्रविष्टि एवं मौके पर ही नोटिस ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिली कराकर निराकरण करने को कहा गया है।

 

शिविर स्थल पर ही बी-1, खसरा एवं किसान किताब के प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसी तरह आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र संबंधी समस्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्रत्येक दिवस निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में कार्यवाही

 

 

सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्री अविनाश चंपावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत राजस्व न्यायालय से संबंधित लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत लोक सेवाओं की अदायगी हेतु समय-सीमा में कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह अविवादित नामांतरण और खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई का समय-सीमा के बाहर प्रकरणों तथा सभी राजस्व न्यायालय में शून्य आदेश पत्र वाले प्रकरणों का 15 जुलाई तक शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्रों के सीमांकन प्रकरणों का भी पूर्ण निराकरण किया जाना है। विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन और धारा 115 अंतर्गत अभिलेख त्रुटि हेतु आवेदन प्राप्त कर तथा इसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए 31 जुलाई 2024 तक शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निराकरण नहीं करने वाले राजस्व अमले पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।

Read Also  दुर्ग बस हादसे की बड़ी वजह आई सामने-मृतकों के परिवार को 10-10 लाख की मिलेगी आर्थिक मदद

 

आर.बी.सी.6-4 के तहत प्राप्त आवेदनों का होगा त्वरित निराकरण

 

 

राजस्व विभाग के सचिव ने बताया कि इसी तरह सभी राजस्व न्यायालय में दर्ज ऐसे प्रकरण जिनकी सुनवाई तिथि अद्यतन नहीं है, उनका शत-प्रतिशत सुनवाई तिथि अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करे। जनहानि-पशुहानि, फसल क्षति से संबंधी आर.बी.सी.6-4 के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। राजस्व अधिकारी अधीनस्त टेबल का निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन 15 जुलाई तक कलेक्टर को उपलब्ध कराना। राजस्व पखवाड़ा में भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण तथा भू-अर्जन के प्रकरणों में लिये गये सेवा शुल्क की जानकारी अद्यतन किया जाना सुनिश्चित करें।

कोटवारी और सेवाभूमि पर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश

 

राजस्व पखवाड़ा में भू-अभिलेख संबंधी कार्यों के अंतर्गत स्वामित्व योजनांतर्गत भारतीय सर्वेक्षण विभाग से प्राप्त मैप-02 का 31 जुलाई 2024 तक प्रारंभिक प्रकाशन किया जाना है। इसी तरह कोटवारो द्वारा विक्रय की गई कोटवारी और सेवाभूमि के विरूद्ध 31 जुलाई 2024 तक समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। वार्षिकी कृषि सांख्यिकी सारणी तथा ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन (जिंसवार) वर्ष 2023-24 का 15 जुलाई 2024 तक शत-प्रतिशत जानकारी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

 

अभिलेख शुद्धता के अंतर्गत संकलन हेतु शेष खसरा, विलोपन योग्य संदिग्ध खसरा, शून्य रकबा वाले खसरा, भूमिस्वामी विहीन खसरा, भूमिस्वामी के विवरण में स्पेशल कैरेक्टर युक्त खसरा, संयुक्त खातेदार का नाम पृथक-पृथक दर्ज न होकर एक साथ दर्ज होने, त्रुटिपूर्ण खसरा, भूमिस्वामी क्रमांक निर्धारण हेतु शेष खसरा की संख्या अंतर्गत 31 जुलाई 2024 तक शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

 

नक्शा बटांकन अंतर्गत जुलाई माह में प्रत्येक तहसील में 05 प्रतिशत की प्रगति करना अनिवार्य है तथा भूमिस्वामी के खातों में आधार, मोबाईल नं. किसान किताब एवं जेण्डर की प्रविष्टि 31 जुलाई 2024 तक शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित किया जाए।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


हैवान बाप का घिनौना पाप : कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने उठाया ये खौफनाक कदम, फिर जो हुआ…..

By Sub Editor / July 2, 2024 / 0 Comments
  जिले में कलियुगी पिता ने खून के रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। कलियुगी पिता ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची ने जब इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी,...
exam

पापा की परी का हौंसला

By Reporter 1 / July 2, 2024 / 0 Comments
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बीएड कि परीक्षा दिलाने से पहले ही सड़क दुर्घटना में घायल युवती ने अपने घायल पिता और परिवार की मेहनत और अपने सपने को साकार करने साहस का परिचय दिया। वह गंभीर अवस्था में ही परीक्षा...
IMG 20240701 WA0005

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नए कानून के तहत देश की पहली FIR दर्ज : ऑनलाइन FIR, IPC की जगह BNS

By Sub Editor / July 1, 2024 / 0 Comments
  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में नए कानून के तहत देश की पहली FIR दर्ज बीती रात 12.10 बजे कबीरधाम के थाना रेंगाखार ने नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS ) के तहत दर्ज किया FIR   1 जुलाई 2024...
IMG 20240701 WA0048

सहायक ग्रेड-3 पद हेतु लिखित परीक्षा 28 जुलाई को

By User 6 / July 1, 2024 / 0 Comments
रायपुर, 01 जुलाई 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 पद के लिए प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा सरगुजा, बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग और रायपुर...
police

दुर्ग क्राइम ब्रांच के चार पुलिसकर्मियों को हैदराबाद पुलिस ने थाना में बैठाया

By Reporter 1 / July 2, 2024 / 0 Comments
ऑनलाईन सट्टा महादेव ऐप का संचालन के आरोपियों को पकड़ने गई दुर्ग क्राइम ब्रांच के चार पुलिस वालों को हैदराबाद पुलिस ने पकड़कर थाना में बैठा दिया। दुर्ग क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के दौरान एक आरोपी भिलाई कैंप निवासी सुजीत...
download

देर रात अचानक बिस्तर से गायब हुआ 24 दिन का नवजात, शक के दायरे में परिजन

By Sub Editor / July 2, 2024 / 0 Comments
  मस्तूरी में अपनी मां के साथ सो एक 24 दिन की नवजात बच्ची के देर रात गुम हो जाने का मामला सामने आया है। घटना जब हुई तब घर के दरवाजे बाहर से बंद थे। पुलिस ने नए कानून...
IMG 20240705 WA0006

कुएं में जहरीली गैस रिसाव से पांच की मौत, गांव में हड़कंप

By User 6 / July 5, 2024 / 0 Comments
जांजगीर चांपा। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है, जिससे एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गई है। लकड़ी का बत्ता गिर जाने से उसे निकालने एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह...
IMG 20240701 WA0018

राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का बड़ा तबादला, सुनील कुमार शर्मा बने कुलसचिव, शैलाभ कुमार साहू बने उपसचिव

By Reporter 5 / July 3, 2024 / 0 Comments
कैलाश वर्मा, अरुण वर्मा और उमेश पटेल की वापसी राजधानी में    रायपुर. राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज इसके आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार,...
coach

भारतीय टीम के नए कोच का फैसला जुलाई के अंत तक होगा

By Rakesh Soni / July 1, 2024 / 0 Comments
टी20 विश्व कप 2024 के साथ टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया। भारतीय खिलाड़ियों ने खिताब जीतकर अपने कोच को यादगार विदाई दी। अब टीम इंडिया का कोच कौन होगा इसको लेकर फैसला किया जाना...
20240703 193418

नूतन की मुस्कान से दिल हुआ खुश, जनदर्शन में मिला नया जीवन

By Reporter 5 / July 3, 2024 / 0 Comments
रायपुर: मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने मासूम नूतन से मिलने की खुशी जाहिर की।   मुख्यमंत्री ने लिखा, "मासूम नूतन से मिलकर, उसकी अठखेलियों ने दिल खुश कर दिया।" पिछले गुरुवार...

Leave a Comment