
रायपुर। पिछले कुछ दिनों में ED की छापेमार करवाही राज्य में जारी है। इस बीच अभी बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें कोरबा कलेक्ट्रेट में DMF और ट्राइबल शाखा सील कर दिया गया है। ट्राइबल शाखा को सील किया गया है, जिसकी सहायक आयुक्त माया वार्या है। कोरबा में एक साथ ED की टीम ने DMF शाखा और ट्राइबल शाखा को सील किया है। टीम के पहुंचते ही पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बड़ी संख्या में अधिकारी और लोग ऑफिस के आसपास है।
कोरबा कलेक्ट्रेट में मौजूद DMF शाखा में छापेमारी में लगभग एक दर्जन अधिकारी पहुंचे थे। जहां ईडी की टीम ने कोयले से जुड़े मामले की जांच के साथ-साथ DMF राशि में बड़ी गड़बड़ी मामले में भी दस्तावेज खंगाले, जिसके बाद शाखाओं को सील किया गया।