बिग बॉस सीजन 16 का फिनाले में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। इतने दिन बिग बॉस के घर में रहने के बाद हर कंटेस्टेंट यही चाहता है कि कि बिग बॉस की ट्रॉफी उसके हाथ में हो लेकिन ऐसा संभव नहीं है। कोई एक ही ऐसा सख्श होगा जिसे बिग बॉस की ट्रॉफी मिलेगी। वहीं 132वें दिन भी बिग बॉस ने शिव, स्टैन और अर्चना का घर में सफर दिखाया। अपनी जर्नी को देखकर घरवाले बेहद खुश भी होते हैं और इमोशनल भी हो जाते हैं।
इसमें शिव का और प्रियंका का नाम सबसे ऊपर चल रहा है दोनों के फैंसी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और यही कोशिश कर रहे हैं कि उनके कंटेस्टेंट को ट्रॉफी मिल जाए बरहाल बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7:00 बजे चालू हो जाएगा इसमें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस भी देखने के लिए मिलेगी प्रियंका खुद भी एक सरप्राइजिंग परफॉर्म करने वाली हैं जिस का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
सोशल मीडिया में चल रहे कई फेक मैसेज
सोशल मीडिया में बिग बॉस को लेकर कई तरह की क्लिपिंग और मैसेज वायरल हो रहे हैं। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस के विनर की घोषणा पहले ही लिक गई है। कुछ लोग प्रियंका को सच्चा दावेदार मानना है, तो कुछ शिव को अब यह पिक्चर आज शाम के 7:00 बजे क्लियर हो जाएगी कि किसे बिग बॉस की ट्रॉफी मिलने वाली है।