
रायपुर, 29 जुलाई 2025:शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर (कोनी) ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के यांत्रिकी अभियांत्रिकी (Mechanical Engineering) स्नातक प्रोग्राम को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (NBA) से शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 2027-28 तक मान्यता प्रदान की गई है।
यह मान्यता कॉलेज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर को दर्शाती है। गौरतलब है कि यह प्रोग्राम पहले भी 2022-23 से 2024-25 तक NBA प्रत्यायन प्राप्त कर चुका था, जिसकी वैधता 30 जून 2025 तक थी।
NBA टीम ने 21 जून 2025 को कॉलेज का निरीक्षण किया, जिसके बाद मान्यता विस्तार का निर्णय लिया गया। यह उपलब्धि छात्रों के लिए बेहतर करियर अवसर और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को और मजबूत करेगी।