
राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव तहसील के ग्राम जामसरर में एक अजीब किस्म की ब्लास्ट घटना हुई। लोग अनुमान लगा रहे थे कि यह एक नक्सली घटना हो सकती है। यह इस घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष वैष्णव के कृषि फार्म में कार्यरत मजदूर परिवार को नुकसान पहुंच है।
ग्राम जामसरार में संतोष वैष्णव का एक कृषि फार्म है, जहां नरेश टोडी नामक मजदूर डेढ़ साल से कम कर रहा था। नरेश जब ट्यूबवेल का स्विच ऑन करने गया तो जोरदार धमाका हुआ। ब्लास्ट से मजदूर नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसके चिथड़े उड़ गए।
नरेश के शरीर के टुकड़े पूरे खेत में फैल गए, जैसे कोई नक्सली का आईडी ब्लास्ट है। आशंका है कि फार्म के मालिक संतोष वैष्णव या परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है।10 साल पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य का आसपास के ग्रामीणों से काफी विवाद भी रहा है।विवाद के चलते डोंगरगांव में चक्का जाम किया गया था ।
डोंगरगांव टीआई उपेंद्र शाह कहना है यह ब्लास्ट संदेह पैदा कर रहा है। इसकी जांच के लिए बड़े अधिकारी और फोरेंसिक की टीम और साइबर टीम आई है। ब्लास्ट की जगह से बारूद की की सुगंध आई है। खेत में काम कर रहे हैं ग्रामवासियों का कहना है यह ब्लास्ट बहुत जोर का था। आधा किलोमीटर तक ब्लास्ट की आवाज आई है और जब तक हमको कुछ समझ आता नरेश के टुकड़े पूरे खेत में फैल गए। उसके बाद हमने फोन से पुलिस और ग्रामीणों को जानकारी दी।