मुंबई, 17 अप्रैल 2025: IDFC फर्स्ट बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 7,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह फंड इक्विटी पूंजी (CCPS) के प्रेफरेंशियल इश्यू के ज़रिए जुटाया जाएगा।
इस फंड में से करीब 4,876 करोड़ रुपये Karnt C Investments BV को दिए जाएंगे, जो वारबर्ग पिंकस LLC की सहयोगी कंपनी है। वहीं, लगभग 2,624 करोड़ रुपये Platinum Invictus B 2025 RSC Limited को मिलेंगे, जो अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
पिछले छह वर्षों में IDFC फर्स्ट बैंक ने खुद को एक इन्फ्रास्ट्रक्चर-केंद्रित DFI से तकनीकी और उपभोक्ता-केंद्रित यूनिवर्सल बैंक के रूप में स्थापित किया है। बैंक की जमा राशि छह गुना, लोन दोगुना और CASA अनुपात 8.7% से बढ़कर 47.7% तक पहुँच चुका है।
2019 में जहाँ बैंक को 1,944 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं 2024 में 2,957 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। हालांकि, 2025 की शुरुआती तिमाहियों में माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की चुनौतियों ने कुछ असर डाला, पर बैंक ने इसे कुशलता से संभाला।
नए फंड से बैंक का Capital Adequacy Ratio 16.1% से बढ़कर 18.9% हो जाएगा, जिसमें CET-1 Ratio लगभग 16.5% रहेगा (31 दिसंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार)। इससे बैंक की बैलेंस शीट को मजबूती और मुनाफे के साथ विकास को गति मिलेगी।
बैंक की दीर्घकालिक रणनीति पर CEO का बयान
बैंक के CEO वी. वैद्यनाथन ने कहा, “हमने शुरुआत से ही बैंक को विश्वस्तरीय संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा है। आज हम लाभप्रदता की दिशा में मजबूत स्थिति में हैं और हमारी आय OPEX से अधिक बढ़ने की उम्मीद है। यह ऑपरेशनल प्रॉफिट को बेहतर बनाएगा।”
उन्होंने वारबर्ग पिंकस और ADIA के पुनः विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि यह निवेश हमारे दीर्घकालिक विजन और रणनीति में विश्वास का प्रतीक है।
निवेशकों की प्रतिक्रिया
वारबर्ग पिंकस के एशिया प्रमुख विशाल महादेविया ने कहा, “भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में दीर्घकालिक ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं। हम IDFC फर्स्ट बैंक को लंबे समय से जानते हैं और उनके भविष्य की यात्रा में फिर से साझेदारी करके उत्साहित हैं।”
ADIA के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हमद शाहवान अलधाहेरी ने कहा, “IDFC फर्स्ट बैंक ने खुद को तकनीकी और शाखा विस्तार के साथ एक अग्रणी बैंक के रूप में स्थापित किया है। हमारा यह निवेश बैंक की निरंतर विकास यात्रा को मजबूत करेगा।”
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
By Reporter 1 /
September 27, 2025 /
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...
By User 6 /
September 30, 2025 /
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। ...
By User 6 /
October 1, 2025 /
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...
By User 6 /
October 2, 2025 /
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...
By User 6 /
September 30, 2025 /
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...
By User 6 /
September 27, 2025 /
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...
By Reporter 1 /
September 27, 2025 /
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...
By Reporter 1 /
September 28, 2025 /
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...
By Reporter 1 /
September 28, 2025 /
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...
By User 6 /
September 28, 2025 /
रायपुर, 28 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’...