
येरुशलम-आतंकी संगठन हमास और इस्राइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेनी की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस बीच इस्राइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना हमास का नामोनिशान तक मिटा देगी।भारत ने इस्राइल से अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर दिया है। इसके तहत तेल अवीव से भारत आने के लिए पहला जत्था तैयार है। इनमें से एक हर्ष ने कहा कि हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन अजय’ के माध्यम से हमें सहायता प्रदान कर रहे हैं। मेरे माता-पिता स्थिति के कारण चिंतित थे, लेकिन अब वे मुझे घर देखकर खुश होंगे। तेल अवीव से भारत लौट रहे एक भारतीय यात्री विशेष ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यहां बहुत डरावना है। इस निकासी के लिए भारत सरकार को धन्यवाद।इस्राइल रक्षा बलों ने कम से कम 6,000 राउंड गोला बारूद का इस्तेमाल करके गाजा पट्टी में 3,600 से अधिक लक्ष्यों पर हमला बोल दिया है। आईडीएफ के अनुसार, हाल के हमलों में हमास के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता और आतंकवादी संगठन के कई अन्य सदस्यों को निशाना बनाया गया। सेना का दावा है कि वह पूरे गाजा पट्टी में हमास के सभी संसा