
रायपुर। आज भी कोरोना की रफ्तार तेज थी।कोरोना के 40 नए मरीज मिले मुंगेली से और कांकेर जिले से 03 नए मरीज मिले,रायपुर और कोरिया जिले से 01-01 मरीज की पुष्टि हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 220,कुल मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 292, अब तक 67 मरीजों ने दी है कोरोना को मात दे घर जा चुके हैं।
आज एक खुशखबरी भी मिली एम्स रायपुर से 04 (कबीरधाम, गरियाबंद , बालोदा,बाजार व बालोद)एवं कोविड अस्पताल अम्बिकापुर से सुरजपुर जिले का 01 कोरोना से पीड़ित मरीज आज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 220 सक्रिय मरीज है।

राजधानी की मरीज के बारे में प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव मिली महिला है और वो मेकाहारा में स्टाफ नर्स है। होटल बेबीलोन इन के पीछे ,साई नगर-(देवेंद्र नगर)थाना गंज इलाके में रहती है। पीड़ित महिला का पति मंत्रालय में काम करता है। अब प्रशासन इनसे संपर्क में आये व्यक्तियों की जांच के लिए लिस्ट तैयार कर रहा है।
भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 34 राज्य प्रभावित है, जिसमें कुल
138845 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 4021 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 55022 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 52598 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है तथा 2132 की जांच जारी है।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 3568 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
राज्य में आज 40 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई हैं, जिनमें मुगेली से 30, कांकेर से 03, धमतरी से 02, कोरिया, रायपुर,बलरामपुर, बिलासपुर व राजनांदगांव से 01-01 मरीज मिले है। जिनकी (39) भर्ती की प्रक्रिया जारी है। (आज दोपहर जिला राजनांदगांव में 01 धनात्मक मरीज की पहचान की गई थी, जिसे मेडिकल काॅलेज राजनांदगांव में भर्ती किया गया है)

राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 225 सक्रिय मरीज है। एम्स रायपुर में 54 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 38 मरीज, कोविड अस्पताल बिलासपुर में 41 मरीज, मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में 20 एवं
मेडिकल काॅलेज रायगढ़ में 11, मेडिकल काॅलेज
राजनांदगांव में 22 मरीज भर्ती है।
राज्य में जिला कबीरधाम में 06, राजनांदगांव में 05, बालोद में 11, दुर्ग में 01, गरियाबंद में 05, रायपुर में 01, बलौदाबाजार में 09, बिलासपुर में 15, मुंगेली में 04,
कोरबा में 02, जांजगीर में 06, रायगढ़ में 04, कोरिया में 04, सूरजपुर में 03, सरगुजा में 04, कांकेर में 05, बलरामपुर में 06, जशपुर में 01 एवं बेमेतरा में 02 कंटेनमेन्ट जोन बनाकर घर-घर भ्रमण कर सघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है।
वर्तमान में 47397 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में है।
प्रदेष में कुल 18833 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी कुल क्षमता 690922 जिनमें वर्तमान में कुल 172007 लोग क्वारेंटीन में रखे गए है।
आज अन्तर्राज्यीय फ्लाईट से यात्रा कर 424 यात्रियों की अन्य राज्यों से छ.ग.वापसी हुई।
आज ट्रेन में कुल 2127 श्रमिकों व 462 अन्य कुल 2589 यात्रियों की छत्तीसगढ़ वापसी हुई। परीक्षण उपरांत सभी की निर्देशानुसार व्यवस्था की गई।