रायपुर। आज देर रात के आये नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 43163 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 20487 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 22320 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 19 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से अब तक 356 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज जो नए 2529 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 878, दुर्ग से 333, रायगढ़ से 223, बिलासपुर से 195, राजनांदगांव से 154, बलौदाबाजार से 90, सूरजपुर से 82, जांजगीर-चांपा से 80, बालोद से 71, बलरामपुर से 40,धमतरी से 39, कोरबा से 33,महासमुंद से 30, सरगुजा से 30, कोण्डागांव से 27, कबीरधाम से 27,बेमेतरा से 23, कोरिया से 22, जशपुर से 21,बस्तर से 21, गरियाबंद से 21, दंतेवाड़ा से 15,सुकमा से 13, कांकेर से 13, मुंगेली से 12, नारायणपुर से 11, बीजापुर से 09, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 05, अन्य राज्य से 07 शामिल हैं।
रायगढ़ एसपी कोरोना की चपेट में प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के बीच बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब रायगढ़ एसपी संतोष सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संतोष सिंह ने ट्विटर और फेसबुक पर इसकी जानकारी दी है और संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि आज मेरा कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। कल मेरे गनमैन के पॉजिटिव आने के बाद मैंने टेस्ट करवाया था। मैं ठीक हूं और कोई लक्षण नही हैं। मैं होम आइसोलेशन में रहूंगा। पिछले दिनों संपर्क में आए व्यक्तियों से अनुरोध हैं कि आवश्यकतानुसार कोरोना टेस्ट करवा लें । सभी अपना ध्यान रखें।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और IAS अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा अभी जेल में रहेंगे, क्योंकि शराब घोटाले मामले...
दिवाली का त्योहार स्वादिष्ट पकवानों और खुशियों का प्रतीक है। इस मौके पर गुजिया, नमकीन और मठरी तो सभी बनाते हैं, लेकिन इस बार कुछ नया ट्राय करें। महाराष्ट्र की फेमस भाकरवाड़ी बनाकर मेहमानों को चौंकाएं। यह क्रिस्पी और मसालेदार...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून का सीजन अब समाप्ति की ओर है, लेकिन मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में सुबह-शाम कोहरा छा रहा है और गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपको एक के बाद एक समस्या रहने से आपका मन परेशान रहेगा, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। अपने कामों को भी थोड़ा धैर्य...
दिवाली की शुभकामनाएं! दीपावली का पर्व न केवल दीपों की जगमगाहट और आतिशबाजियों की चमक का उत्सव है, बल्कि यह धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना का प्रतीक भी है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की...
लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में शनिवार सुबह अचानक आग लगने की घटना हुई। यह हादसा पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ट्रेन सरहिंद स्टेशन से चलने...
भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए ने आज अपनी पहली उड़ान भरी। हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग डिविजन में यह उड़ान हुई। भारत में लड़ाकू विमान निर्माण की दिशा में यह अहम पल है। इस ऐतिहासिक...
टेलीविजन का चर्चित सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ इस दिवाली एक नए रूप में दर्शकों के सामने आ रहा है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस की यह हिट सीरीज अब अपने सातवें सीजन के साथ धमाका करने को तैयार है। मेकर्स ने...
मेष राशि : आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जाए, तो आप उसे समय रहते पूरा करने की कोशिश करें। विद्यार्थी परीक्षा...
पहले 21 अक्टूबर 2025 को गोवर्धन पूजा के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश को संशोधित कर दिया गया है। अब इस स्थान पर 10 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के रूप में स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर...