
रायपुर। बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर, रायगढ़, कोरबा, समेत कई जगहों पर आईटी की टीम ने छापा मारा है। इसमें अधिकांश लोग कोयला कारोबार से जुड़े हुए हैं। छापे से प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई है। जानकारी के अनुसार बीते दिन ही आईटी की टीम राजधानी आ चुकी थी और आज सुबह से कार्यवाही शुरू हुई।
एनआर इस्पात के संजय अग्रवाल के निवास व कारखाने पर सुबह आईटी के दर्जनों अधिकारी पहुंचे। साथ ही सत्तीगुडी चौक स्थित उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी के घर में भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दबिश दी है। गजानंद पुरम स्थित कोयला व्यापारी राकेश शर्मा के निवास में भी अधिकारियों की टीम पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार जय अम्बे ट्रांसपोर्टर के मालिक जोगेन्दर सिंग के भाई रिंटू सिंह के रायपुर गोल्डन स्काई स्थित घर में भी आईटी की कार्रवाई चल रही है। उद्योगपति संजय अग्रवाल के अलावा कोल ट्रांसपोर्टर राकेश शर्मा के घर पर भी आईटी की टीम ने दबिश दी है।