
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विकासशील को राज्य का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त किया है। इस संबंध में सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आईएएस विकासशील इससे पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (Asian Development Bank), मनीला में पदस्थ थे। उनके अनुभव और कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव होंगे।
वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 सितम्बर को समाप्त हो रहा है। जून 2024 में उनकी सेवानिवृत्ति (Retirement) हो चुकी थी, लेकिन उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार (Extension) दिया गया था।
विकासशील की नियुक्ति के बाद मंत्रालय में सचिव स्तर पर बड़े फेरबदल (Major Bureaucratic Reshuffle) की संभावना जताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले को प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा
रहा है।