रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह नीति रोजगारपरक है और विकसित भारत की परिकल्पना के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष रियायतें दी जाएंगी। इसके अलावा, युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपये प्रतिमाह का अनुदान देने का प्रावधान भी किया गया है।

नई नीति के तहत पहली बार पर्यटन और स्वास्थ्य क्षेत्रों में निवेश को भी बढ़ावा देने की योजना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की भौगोलिक स्थिति और आधुनिक आवागमन के साधनों को देखते हुए छत्तीसगढ़ को देश का ‘हेल्थ हब’ बनाने का लक्ष्य है।
उद्योग क्षेत्र के विकास के लिए जगदलपुर के निकट 118 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। निजी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए अब 15 एकड़ भूमि की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने युवा अग्निवीरों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए विशेष अनुदान का प्रावधान किया है। अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं के लिए एक रुपये प्रति एकड़ की दर पर औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की कोशिश है कि उद्योग संचालन में न्यूनतम सरकारी हस्तक्षेप हो और प्रक्रियाएं सेल्फ सर्टिफिकेशन या ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जा सकें।
लॉन्च कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति उपस्थित रहे। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने नीति का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया।

नीति के विशेष प्रावधान:
औद्योगिक नीति 2024-30 से अगले 5 वर्षों में 5 लाख नए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। नीति में 1,000 से अधिक रोजगार देने वाली इकाइयों के लिए विशेष प्रोत्साहन का प्रावधान है। अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला उद्यमियों, सेवानिवृत्त अग्निवीरों, भूतपूर्व सैनिकों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी विशेष प्रोत्साहन रखा गया है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को भारत सरकार की परिभाषा के अनुरूप प्रोत्साहन दिया जाएगा। नीति में सेवा क्षेत्र के लिए अलग प्रोत्साहन का प्रावधान है, जिसमें इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य, पर्यटन और मनोरंजन शामिल हैं।
विशिष्ट उद्योग जैसे फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल्स, कृषि प्रसंस्करण, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्टर के लिए विशेष पैकेज शामिल हैं। ग्रीन उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिए पर्यावरण संरक्षण, जल और ऊर्जा दक्षता जैसे उपायों को भी नीति में शामिल किया गया है।
Related
CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.
By User 6 /
October 7, 2025 /
कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर...
By User 6 /
October 6, 2025 /
रायपुर, 05 अक्टूबर 2025/खनिज संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ राज्य ने हाल के वर्षों में खनन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। पारदर्शिता, जवाबदेही और तकनीकी नवाचार को केंद्र में रखकर राज्य ने खनिज प्रशासन में अनेक संरचनात्मक सुधार किए हैं,...
By User 6 /
October 7, 2025 /
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। नई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के पैरा-एथलीट्स ने अपने अदम्य साहस, कठिन परिश्रम और जज़्बे के बल पर एक नया इतिहास रच दिया है। भारतीय दल ने अब तक का...
By User 6 /
October 5, 2025 /
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार गांजा तस्कर सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी छातामुड़ा, संत विनोबा नगर का निवासी है और उसके पिता...
By User 6 /
October 6, 2025 /
रायपुर। राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब परिवहन के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जितेन्द्र बांधे के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी...
By Reporter 5 /
October 10, 2025 /
रायपुर, 10 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राज्य सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान...
By User 6 /
October 6, 2025 /
मेष राशि : आज आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आपको कार्यक्षेत्र में कोई पुरस्कार मिल सकता है, उसके बाद परिवार में पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी पिताजी से काम...
By User 6 /
October 10, 2025 /
रायपुर। रायपुर ग्रामीण जिला भाजपा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। अभनपुर के संतोष शुक्ला, और ललिता वर्मा महामंत्री बनाए गए हैं। जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने 29 पदाधिकारियों की सूची जारी की है। इनमें 5 उपाध्यक्ष हैं।
By User 6 /
October 7, 2025 /
बालोद। जिले के देवरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय कोतवालीन देवबत्ती बाई का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर...
By User 6 /
October 10, 2025 /
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सल हिंसा की बर्बर तस्वीर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एक मासूम आदिवासी बालक गंभीर रूप से घायल...