प्रशासनिक ट्रांसफर के बाद एक खबर पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की दायित्व विभाजन की भी आरही है।ये खबर इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये राजधानी और सरकार दोनों के करीब से जुड़ी हुई है। ये फेरबदल का होना बाद महत्वपूर्ण है।
राज्य सरकार ने आज आईएएस के ट्रांसफर के साथ दो आईपीएस अफसरों के आदेश भी जारी किए। आज राज्य सरकार ने इंटेलिजेंस चीफ हिमांशु गुप्ता से खुफिया विभाग वापस ले लिया है और उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उन्हें अभी बिना विभाग की पोस्टिंग दिया गया है। उनके आदेश में एडीजी पुलिस मुख्यालय लिखा है। विभाग नहीं दिया गया है।
उनकी जगह रायपुर रेंज आईजी डा0 आनंद छाबड़ा को हिमांशु गुप्ता की जगह पर प्रदेश का नया खुफिया चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। वे रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया भी संभालेंगे।इससे पहले मुकेश गुप्ता और डीएम अवस्थी रायपुर आईजी के साथ-साथ खुफिया चीफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। छाबड़ा तीसरे आईपीएस होंगे, जिन्हें रेंज आईजी के साथ खुफिया चीफ संभालेंगे।
हालांकि, हिमांशु गुप्ता को खुफिया चीफ से हटाना आश्चर्यजनक है। उन्हें पुलिस मुख्यालय मे कोई विभाग नहीं दिया गया। जबकि, खुफिया चीफ सरकार के बेहद नजदीक होता है। कई खुफिया चीफ तो डीजीपी से भी ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं। लेकिन, इस तरह हिमांशु का हटना कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है।