
यूक्रेन के डेनिप्रो शहर में बहुमंजिले आवासीय भवन पर हुए रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। यह हमला शनिवार को हुआ था। भवन के मलबे में दबे शवों और घायलों का मिलना जारी है। गंभीर स्थिति वाले कुछ घायल अस्पताल में भी मरे हैं। हमले में 73 लोग घायल हुए हैं जबकि 35 लापता हैं। इस बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन को 14 चैलेंजर टैंक और 30 हावित्जर तोप देने की घोषणा की है। सटीक निशाना लगाने में सक्षम इन टैंकों से युद्ध के मैदान में यूक्रेन को नई ताकत मिलने की उम्मीद है। रूस ने ब्रिटेन की घोषणा पर नाराजगी जताई है।
डेनिप्रो में जिस भवन पर हमला हुआ था उसका एक हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। रात भर चले बचाव कार्य में मलबे में दबे मृतकों के शव और घायल निकाले गए। क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख लुकाशुक ने बताया कि छह बच्चों समेत 38 लोगों को बचा लिया गया है। बिजली संयंत्रों पर शनिवार के रूसी हमले से यूक्रेन के बड़े हिस्से में अंधेरा छा गया है। इससे जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है। भीषण ठंडक के दौर में बिजली संयंत्रों पर रूसी हमलों ने यूक्रेन की हालत खराब कर दी है। शून्य डिग्री सेल्सियस से कम तापमान में बच्चों और बुजुर्गों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन की सर्वोच्च सैन्य कमान ने बताया है कि शनिवार को रूसी सेना ने तीन हवाई हमले, 57 मिसाइल हमले और 69 राकेट हमले किए। यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम ने 26 मिसाइलें और राकेट आकाश में ही नष्ट कर दिए।
नई सैन्य सहायता पर विचार करेगा यूरोप
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से मुकाबले के लिए सहयोगी देशों से टैंकों, तोपों और लड़ाकू विमानों की मांग की है। अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और पोलैंड यूक्रेन को टैंक देने की घोषणा कर चुके हैं। जर्मनी में आगामी शुक्रवार को होने वाली यूरोपीय देशों की बैठक में यूक्रेन को नई सैन्य सहायता पर विचार किया जाएगा।










