12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का किया गया प्रसारण


रायपुर। देश में 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में वर्चुअल माध्यम से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य सूचना आयुक्त एम. के. राउत ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता एवं मतदाताओं के प्रति उनके भावनात्मक जुड़ाव प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्प को आमजन तक पहुंचाने का लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जानकारी का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर को फ्रंटलाइन वर्कर बताते हुए मतदाता सूची को शुद्ध बनाए रखने के कार्य में उनके योगदान की सराहना की। राउत ने प्रत्येक वोट का महत्व बताते हुए सभी नागरिकों से मतदाता सूची में नाम पंजीकृत कराने की अपील की।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि महामारी के इस दौर में भी विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक मतदाताओं के पंजीकरण निश्चित ही मतदाताओं के सजगता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने किसी भी निर्वाचन में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अनुरोध किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने स्वागत भाषण दिया। कंगाले ने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी इस वर्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान 3,98,550 नए मतदाता जुड़े हैं, जिनमें से 2,22,073 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 1,94,95,247 है। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष मतदाताओं की संख्या में 1,50,858 की वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार गरुड़ ऐप और वोटर हेल्पलाइन एप को मतदाताओं ने हाथों-हाथ लिया है और ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दी है। प्रदेश में कुल प्राप्त आवेदन पत्रों में से 53.30 प्रतिशत आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ली। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का सीधा प्रसारण भी किया गया।

कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन वर्चुअल स्वरूप में किया गया, जिसमें समस्त राज्य से यूट्यूब, फेसबुक लाइव और गूगल मीट जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकों, मीडिया कर्मियों और समस्त जिलों के अधिकारी कर्मचारी गणों ने भाग लिया। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत ने किया। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विपिन मांझी, सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read Also  राज्यसभा में महिला सांसदों से दुर्व्यवहार के खिलाफ बरसते पानी में सीएम भूपेश का मौन धरना


कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन संबंधी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह जिला रायगढ को उत्कृष्ट जिला, कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रानू साहू जिला कोरबा को स्वीप कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु उत्कृष्ट जिला का पुरस्कार प्रदान किया गया।

राज्य स्तर पर उत्कृष्ट उप जिला निर्वाचन अधिकारी पुरस्कार गौरीशंकर नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कांकेर, उत्कृष्ट निर्वाचन पर्यवेक्षक का पुरस्कार टी. बालन, जिला-दुर्ग को एवं गिरिश गुप्ता, जिला स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारी जिला सरगुजा को विशेष जूरी पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार आशीश कुमार द्विवेदी सहायक प्रोग्रामर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को वर्ष 2021 में निर्वाचन से संबंधित क्रियेटिव स्लोगन तैयार करने के लिए राज्य स्तर पर प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रत्येक संभाग से एक उत्कृष्ट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, एक उत्कृष्ट सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एक उत्कृष्ट सहायक प्रोग्रामर को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया गया।

Share The News




CLICK BELOW to get latest news on Whatsapp or Telegram.

 


Alto का 10 साल का राज खत्म! GST 2.0 के बाद ये गाड़ी बनी देश की सबसे सस्ती कार

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...

Breaking News: कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों और दिव्यांगजनों पर बड़े फैसले

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए।  ...

PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,तीन दिन दो रात गुजारेंगे छत्तीसगढ़ में,डीजी कॉन्फ्रेंस में होने शामिल

By User 6 / October 1, 2025 / 0 Comments
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजी कॉन्फ्रेंस होने का रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के डीजीपी शामिल होने और नई योजनाओं के होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व गृह...

छत्तीसगढ़ की तीन यूनिवर्सिटी भी यूजीसी डिफॉल्टर सूची में

By User 6 / October 2, 2025 / 0 Comments
नई दिल्ली।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 54 निजी राज्य विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है। इनमें से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं। आयोग के मुताबिक, इन संस्थानों ने अनिवार्य जानकारी समय पर जमा नहीं की और न ही...

नवरात्रि पर रायपुर को बड़ी सौगात, 117 करोड़ से तीन ओव्हरपास

By User 6 / September 30, 2025 / 0 Comments
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...

गोदावरी प्लांट हादसा मामला, PCC चीफ दीपक बैज ने की घायलों से मुलाकात,

By User 6 / September 27, 2025 / 0 Comments
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...

सूर्यकुमार यादव पर ICC का कड़ा ऐक्शन, पहलगाम अटैक पर कमेंट करने के लिए लगा मोटा जुर्माना

By Reporter 1 / September 27, 2025 / 0 Comments
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...

रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...

मुर्गे को मारने के लिए चलाई गोली, निशाना चूका और चली गई सो रहे पड़ोसी की जान

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...

करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR

By Reporter 1 / September 28, 2025 / 0 Comments
तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद...

Leave a Comment