
रायपुर, 20 अगस्त 2025।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में आज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत के साथ हुई। इसके बाद शपथ ग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर गजेंद्र वर्मा, राजेश अग्रवाल और खुशवंत साहब ने मंत्री पद की शपथ ली।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता, सांसद-विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस विस्तार से सरकार ने क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन साधने का प्रयास किया है।