
रायपुर, 14 जून 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, सिविल लाइन में मंत्रिमंडल की अहम बैठक प्रारंभ हो गई। इस बैठक में राज्य सरकार की विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों और आगामी बजट से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट की यह बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए जानी जाएगी। इसमें किसानों, श्रमिकों, उद्योगों और युवाओं से संबंधित नई योजनाओं पर विचार किया जा सकता है। बैठक में मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज है।
राजनीतिक हलकों में यह बैठक खास महत्व रखती है क्योंकि इसमें आने वाले महीनों की प्रशासनिक रणनीतियों और विकास कार्यों का खाका तैयार होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े फैसले जनहित में लिए जा सकते हैं, जिनका असर आगामी विधानसभा सत्र में भी देखने को मिलेगा।