
रायपुर स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी मे खादी फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो के चीफ गेस्ट ने बताया कि आज के जनरेशन खादी के लिए सोच रहे हैं, उन्हे बढ़ावा दे रहे है। खादी फ़ैशन शो गांधी जी के विचारो अनुशासन, सत्य, अहिंसा और सरलता, सहजता, कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रेरणात्मक संदेश देने के लिए किया गया। इस दौरान यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति को खादी के माध्यम से प्रस्तुत कर पारंपरिक परिधान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित किया।
फ़ैशन डिजाइनिंग विभाग के छात्रों ने खादी के अलग-अलग प्रकार के वस्त्रों को प्रदर्शित किया। इस आयोजन का उद्देश्य हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करना था जिससे भारत की पारंपरिक विशेषताओं और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिल सके। विद्यार्थियों ने खादी के आकर्षक परिधान पहनकर मंच पर कैटवाक किया तो दर्थकों ने खादी के बदलते अंदाज पर मंच को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। गोकुला नंद पांडा, ने बतया कि फैशन डिजाइनिंग के बच्चे पढ़ते हैं और एजुकेशन पॉलिसी के तहत बाकी स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। भारत में खादी को लेकर बच्चों की क्रिएटिविटी दिखती है और एक फैशन के रूप में बढ़ रहा है।