कबीरधाम, 22 सितम्बर 2024: जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पोलमी के निवासी बाबूलाल के जीवन में नया मोड़ तब आया जब उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला। बाबूलाल, जो पहले अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे, हर मानसून में घर की कमजोर दीवारों और टपकती छत से परेशान रहते थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे खुद से पक्का मकान नहीं बना सकते थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन किया और स्वीकृति मिलने के बाद उनके सपनों का घर बनने लगा। 2023-24 में उन्हें आवास बनाने की मंजूरी मिली, और पहली किश्त की 40 हजार रुपये की राशि उनके खाते में आने के बाद मकान निर्माण शुरू हुआ। कुल 2 लाख रुपये की राशि के साथ, उन्हें मनरेगा के तहत 95 दिनों की मजदूरी और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये का भी लाभ मिला।
बाबूलाल ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका परिवार सुरक्षित और आरामदायक पक्के मकान में रह सकता है। पहले बारिश और तूफान का डर था, लेकिन अब वह अपने परिवार के साथ चैन से रह सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके जीवन में स्थिरता और खुशहाली आ गई है।