रायपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी जानकारी के अनुसार राज्य में 31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है।
कल रात की रिपोर्ट से अगर हम परीक्षण करें तो आज राज्य में 32 नए मरीज पॉजिटिव मिले है ।
कल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 52878 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है। अभी तक के 49996 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है तथा 2631 की जांच जारी है । आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 3360 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई। आज मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर से कोंरिया जिला के 01 एवं कोविड अस्पताल बिलासपुर से जांजगीर जिला के 02 का कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। राज्य में आज 35 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजो की पहचान की गई है, जो जिला बिलासपुर से 19, जिला बलरामपुर से 05, जिला कवर्धा से 03, जिला बलौदाबाजार से 02, जिला कोरिया से 02, जिला बेमेतरा से 01, जिला गरियाबंद से 01, जिला सरगुजा से 01 एवं जिला रायगढ़ से 01 मरीज हैं । जिनकी भर्ती की भर्ती प्रक्रिया जारी हैं । (विगत रात्रि जिला बिलासपुर से 01 एवं जिला गौरेला-पेंण्ड्र-मरवाही से 01 पाॅजिटीव मरीज की पहचान की गई थी) राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 185 सक्रिय मरीज हैं । एम्स रायपुर में 48 मरीज, कोविड अस्पताल माना रायपुर में 35 मरीज, कोंविड अस्पताल बिलासपुर में 24 मरीज, मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में 11 एवं मेडिकल काॅलेज रायगढ़ में 10, मेडिकल काॅलेज राजनांदगांव में 21 मरीज भर्ती है। राज्य में जिला कबीरधाम में 06, राजनांदगांव में 04, बालोद में 11, दुर्ग में 01, गरियाबंद में 04, रायपुर में 01, बलौदाबाजार में 09, बिलासपुर में 09, मुंगेली में 02, कोरबा में 05, जांजगीर में 06, रायगढ़ में 03,कोरिया में 04, सूरजपुर में 03, सरगुजा मे 04, कांकेर में 05, बलरामपुर में 01, जशपुर में 01 एवं बेमेंतरा में 01 कंटेनमेन्ट जोन बनाकर घर-घर भ्रमण कर सघन जांच खोज अभियान चलाया जा रहा है । वर्तमान में 45097 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं । प्रदेश में कुल 18751 क्वारेंटीन सेंटर है , जिनकी कुल क्षमता 686579 जिनमें वर्तमान में कुल 159868 लोग क्वारेंटीन में रखे गए हैं। आज अन्य राज्यों से ट्रैन में कुल 4468 श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी हुई। परीक्षण उपरांत सभी की निर्देशानुसार व्यवस्था की गई। अन्य राज्यों से आने वाले सभी छत्तीसगढ़ निवासी अपने आने की सूचना तत्काल संबंधित जिलें/विकासखंड में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तथा टोल फ्री 104 में देंवें।
दुर्ग। जिले के बड़े राइस मिलर अनिल बंसल का शव शुक्रवार को बेमेतरा जिले के शिवनाथ नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे कचंदूर मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के...
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स ने बाजार का समीकरण बदल दिया है। टैक्स में कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है, जिसका सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नतीजा यह है...
गोदावरी प्लांट हादसा : सिल्ली गिरने से 6 की मौत की खबर, कई घायल रायपुर।राजधानी रायपुर के सिलतरा चौकी क्षेत्र स्थित गोदावरी प्लांट में मेंटेनेंस के बाद जांच करने पहुंचे कर्मचारियों पर सिल्ली गिर गई। इसमें 6 मजदूरों की मौके...
तारीख: 30 सितम्बर 2025 | स्थान: रायपुरछत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में सरकारी कर्मचारियों, दिव्यांगजनों और शिक्षा व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। ...
रायपुर। सिलतरा गोदावरी इस्पात में हुए हादसे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 5 घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से चर्चा की। 6 माह में इस्पात एक महीने...
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार को एक तार-घेरे वाले खंडहर में 10 गायें मृत अवस्था में मिली। बताया जा रहा है कि फसल बचाने के चक्कर में कुछ लोगों ने बिना चारा दिए बड़ी संख्या में मवेशियों को...
रायपुर शहर के तेलीबांधा इलाके में स्थित होटल, बार, क्लब, पब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद पूरी तरह बंद रहेंगे। प्रशासन ने शनिवार को सभी संचालकों को नोटिस जारी कर यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय...
रायपुर, 29 सितम्बर 2025। राजधानी रायपुर के लोगों के लिए बड़ी सौगात मिली है। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रिंग रोड क्रमांक-2 के हीरापुर चौक (गणपत चौक) में 117 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से...
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया। उन पर यह कार्रवाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा की गई शिकायत पर सुनवाई के बाद की गई। दरअसल, पाकिस्तान ने...
तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से एक बेहद अजीब और दुखद घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने मुर्गे पर गोली चलाई, लेकिन निशाना चूकने से गोली पड़ोस के घर में सो रहे एक युवक को जा लगी, जिससे उसकी...