पेड क्वारेंटीन के लिए रायपुर के 20 होटल चिन्हांकित
रायपुर। शासन से जारी निर्देश में विदेश से लौट रहे छत्तीसगढ़ के निवासियों को 14 दिन पेड क्वारेंटीन में अनिवार्य रूप से रहना होगा। छत्तीसगढ़ के निवासी जो विदेश से वापस आने के बाद घरेलू उड़ान, सड़क अथवा रेलमार्ग से राज्य में पहुंच रहे हैं। उनके लिए राज्य शासन द्वारा स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिसमें 14 दिवस पेड क्वारेंटीन की अनिवार्यता शामिल है।
राज्य शासन द्वारा रायपुर में 20 होटल क्वारेंटीन सेन्टर के लिए चिन्हांकित किए गए है, जिसमें विदेश से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के निवासी निर्धारित दर पर ठहर सकेंगे। इन चिन्हित होटलों में कुल कमरों की संख्या लगभग 900 है।
आवश्यकतानुसार क्वारेंटीन सेंटर की संख्या में वृद्धि भी की जा सकेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत पेड क्वारेंटीन सेंटर के लिए चिन्हांकित होटल तथा प्रतिरूम प्रतिदिन समस्त कर सहित एक व्यक्ति के ब्रेकफास्ट, लंच, डीनर सहित दर एवं संपर्क विवरण इस प्रकार है।
होटल बेबीलॉन इन फाफाडीह का संपर्क नम्बर- 8578888455 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3150 रूपए है।
इसी प्रकार बेबीलॉन इंटरनेशनल वीआईपी रोड का संपर्क नम्बर- 8518880125 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3150 रूपए, होटल पिकाडली महोबा बाजार का संपर्क नम्बर- 964331911 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3100 रूपए, होटल क्लार्क इन मैग्नेटो मॉल के सामने का संपर्क नम्बर- 9425503758 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3100 रूपए, होटल सेलिब्रेशन देवेन्द्र नगर का संपर्क नम्बर- 9575961111 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3000 रूपए, होटल बेबीलॉन कैपिटल वीआईपी चौक का संपर्क नम्बर- 9109155611 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3000 रूपए, ग्रैण्ड इम्पीरिया व्हीआईपी रोड का संपर्क नम्बर- 8871003011 और प्रतिदिन अनुमानित दर 3600 रूपए, होटल उत्सव इन तेलीबांधा जीई रोड का संपर्क नम्बर- 9826208000 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2500 रूपए, होटल ली रॉय रेलवे स्टेशन का संपर्क नम्बर- 9899997875 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2100 रूपए, होटल वेंकटश फूल चौक का संपर्क नम्बर- 9200007155 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2100 रूपए, होटल रॉयल एम्बियेंस फाफाडीह का संपर्क नम्बर- 7987728650 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल किंग्स वे तेलीबांधा का संपर्क नम्बर- 9522272120 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल ऑल नियर मौदहापारा का संपर्क नम्बर- 9425208663 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल आदित्य जयस्तंभ चौक का संपर्क नम्बर- 9425206411 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल महिन्द्रा एवं होटल सतलज जेल रोड रायपुर का संपर्क नम्बर- 822484444 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल सिमरन फाफाडीह का संपर्क नम्बर- 9039007022 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल गगन रिजेंसी टाटीबंध रायपुर का संपर्क नम्बर- 7000893003 और प्रतिदिन अनुमानित दर 2000 रूपए, होटल कृष्णा प्लाजा कटोरा तालाब का संपर्क नम्बर- 9589932400 और प्रतिदिन अनुमानित दर 1500 रूपए तथा होटल रिजेंसी सिविल लाईन का संपर्क नम्बर- 9826152000 और प्रतिद
िन अनुमानित दर 1100 रूपए है।