रायपुर, 29 नवम्बर 2025।भारत जब 2047 में विकसित राष्ट्र का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है, तब गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार देश की सर्वोच्च प्राथमिकता बन चुका है। इसी दिशा में नवा रायपुर अटल नगर में विकसित हो रही ‘मेडिसिटी’ परियोजना मध्य भारत के हेल्थकेयर सेक्टर में ऐतिहासिक बदलाव का आधार बनने जा रही है। यह छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय ही नहीं, वैश्विक हेल्थ हब के रूप में स्थापित करने की क्षमता रखती है।
नवा रायपुर पहले से ही शिक्षा, परिवहन, उद्योग और स्मार्ट शहरी ढांचे का प्रमुख केंद्र रहा है। अब मेडिसिटी यहां की पहचान को और विस्तारित करते हुए चिकित्सा सेवाओं का मुख्य गंतव्य बनाएगी। एयरपोर्ट व रेल नेटवर्क के कारण हर वर्ष करोड़ों यात्री इस क्षेत्र से गुजरते हैं। आगामी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बाद मेडिकल टूरिज्म को नई उड़ान मिलेगी।
### 200 एकड़ में देश की सबसे बड़ी हेल्थकेयर सिटी
सेक्टर 36–37 में विकसित की जा रही मेडिसिटी में
– **5000+ बेड क्षमता**
– देश के अग्रणी हेल्थकेयर समूहों की भागीदारी
– सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और रिसर्च संस्थान
इन सबके साथ यह देश के सबसे बड़े चिकित्सा शहरों में शामिल होगी।
मेडिकल यूनिवर्सिटी, नर्सिंग कॉलेज, पैरामेडिकल संस्थान और हाई-एंड डायग्नोस्टिक्स लैब्स नई व सक्षम स्वास्थ्य पेशेवरों की पीढ़ी तैयार करेंगे। मरीजों व परिजनों के लिए आवास, छात्रावास, होटल और धर्मशाला जैसी सुविधाएँ इस क्षेत्र को पूर्ण मेडिकल ज़ोन के रूप में विकसित करेंगी।
**‘वॉक-टू-हॉस्पिटल’ मॉडल**, सुगम सार्वजनिक परिवहन और योजनाओं के तहत किफायती उपचार इसे समावेशी बनाते हैं।
### उत्कृष्ट संस्थानों से होगी हेल्थ इकोसिस्टम की मजबूत शुरुआत
नवा रायपुर में पहले से सक्रिय प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान इस परियोजना को मजबूत आधार देते हैं—
– **सत्य साई संजीवनी अस्पताल** : हृदय रोग उपचार में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान
– **बालको कैंसर अस्पताल** : 500–600 किमी क्षेत्र में अत्याधुनिक कैंसर उपचार सुविधा
रायपुर का स्वच्छ वातावरण और किफायती जीवन-यापन इसे मरीजों के लिए और उपयुक्त बनाता है।
### रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया इंजन
मेडिसिटी स्वास्थ्य, फार्मा, वेलनेस, शिक्षा और सर्विस सेक्टर में
– **हजारों रोजगार**
– आर्थिक गतिविधियों में तेजी
– राज्य की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान
देने जा रही है।
—
## जिम्मेदार नेतृत्व की दृष्टि
**वित्त मंत्री ओपी चौधरी का कथन**
“नवा रायपुर मेडिसिटी स्वास्थ्य, शिक्षा, रिसर्च और मेडिकल टूरिज्म का राष्ट्रीय केंद्र बनेगी। यह परियोजना ‘सुलभता, किफायत और उच्च गुणवत्ता’ के सिद्धांतों पर आधारित है, जो आने वाले दशकों में छत्तीसगढ़ की नई आर्थिक शक्ति बनेगी।”
**मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कथन**
“मेडिसिटी छत्तीसगढ़ ही नहीं, ओडिशा, मध्यप्रदेश, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र सहित पूरे मध्य भारत को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगी। यह विकसित भारत की मजबूत आधारशिला है।”









