रायपुर, 14 मई 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी गई। इस नई नीति का उद्देश्य छत्तीसगढ़ को देश का प्रमुख औद्योगिक, रोजगार और निवेश केंद्र बनाना है।
संशोधित नीति के तहत स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने वाले उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। हाइड्रोपोनिक और एयरोपोनिक जैसी हाईटेक खेती को भी औद्योगिक स्वरूप में बढ़ावा मिलेगा। खेल अकादमियों, गुणवत्तापूर्ण विश्वविद्यालयों और टेक्सटाइल उद्योग को विशेष सहयोग देने की योजना है।
बस्तर और सरगुजा जैसे क्षेत्रों में पर्यटन और होटल व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए निवेश सीमा घटाई गई है। ऑटोमोबाइल, लॉजिस्टिक, डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में निवेशकों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है। साथ ही, दिव्यांगजनों को योजनाओं में अधिक लाभ देने की दिशा में परिभाषा में बदलाव किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नीति केवल औद्योगिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समावेशी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।









