
रायपुर। (ई-खबरी) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से समाज के पिछड़े वर्ग और आदिवासी समाज का अपमान करती रही है। यही कारण है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बार-बार गालियाँ देती है क्योंकि वे ओबीसी समाज से आते हैं।
https://x.com/vishnudsai/status/1961291757515375043?t=VlZm1YExTrkmMZ_FbjS-rg&s=19
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिन-रात बिना थके और बिना रुके कार्य करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस-राजद के राजनीतिक मंच से गाली देना निंदनीय और शर्मनाक है। इस हरकत की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है।
साय ने भरोसा जताया कि बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को इस अपमानजनक रवैये पर मुंहतोड़ जवाब देगी।