
रायपुर, 6 अप्रैल 2025:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम सोनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय मोहन कुंभकार की श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दिवंगत मोहन कुंभकार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने स्व. कुंभकार के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर समाज के लिए कार्य किया। उनका जाना समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा परिवार को इस दुःख की घड़ी में संबल प्राप्त हो।
गौरतलब है कि स्व. मोहन कुंभकार समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से जुड़े रहे और क्षेत्रीय स्तर पर जनकल्याणकारी कार्यों के लिए पहचाने जाते थे।










