- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के सेक्टर-30 अधिकारियों के निवास के लिए बने ट्रांजिट हास्टल का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा 9 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण किया गया है।इस भवन में G+3 तल में कुल 54 यूनिट 1 बीएचके फ्लैट हैं। प्रत्येक यूनिट में एक ड्राईंग रूम, बेडरूम, किचन, बालकनी एवं रेस्ट रूम निर्मित है।
1676976857 b132101c1d5c1cad4880 लगभग 87 हजार वर्ग फीट में अधिकारियों के आवास की सुविधा के साथ ही ट्रांजिट हास्टल में किचन, डायनिंग हाल एवं ऑफिस का भी निर्माण किया गया है।