
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस के अन्य नेताओं से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
ढाई ढाई साल सीएम की बात पर उन्होंने मीडिया से कहा कि हाईकमान ने मुझे शपथ लेने का निर्देश दिया, इसलिए मैंने शपथ ली। जब वे कहेंगे कि कोई और मुख्यमंत्री बनेगा, तब ऐसा ही होगा। इस तरह के समझौते गठबंधन सरकारों में होते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास तीन-चौथाई बहुमत है।