
रायपुर, 29 अप्रैल 2025। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को अक्ति तिहार की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि यह दिन शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत फलदायी होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय तृतीया वह दिन है जब बिना मुहूर्त के भी विवाह जैसे मांगलिक कार्य संपन्न किए जाते हैं। उन्होंने इस अवसर पर समाज से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने की अपील की और कहा कि यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कृषि परंपरा में अक्ति तिहार का विशेष स्थान है। इस दिन नई फसल की तैयारियों का शुभारंभ होता है। मिट्टी के गुड्डे-गुड़ियों के विवाह की परंपरा को उन्होंने प्रकृति से हमारे संबंधों की जीवंत अभिव्यक्ति बताया और कहा कि यह परंपरा माटी के प्रति सम्मान और आभार सिखाती है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस पर्व को सामाजिक सुधार और सांस्कृतिक जागरूकता के रूप में मनाने का आग्रह किया।