
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में चयनित युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं के कंधों पर राज्य के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि चयनित अभ्यर्थी शासकीय सेवा में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने सभी चयनित युवाओं से छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने और तन्मयता से कार्य करने की अपील की।

https://www.psc.cg.gov.in/pdf/result/ML_SSE_2023_28112024.PDFhttps://www.psc.cg.gov.in/pdf/result/ML_SSE_2023_28112024.PDF












