रायपुर, 19 सितंबर 2024 /बस्तर के बीजापुर निवासी राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की। राजूराम आईटीआई की कंप्यूटर ट्रेड में पढ़ाई कर रहे हैं। पोलियो से पीड़ित होने के कारण चलने में परेशानी होती थी। अब मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने से उनके लिए हीरापुर स्थित आईटीआई का 11 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा। राजूराम सुंदरनगर, रायपुर में रहते हैं। उन्होंने जनदर्शन में ट्राइसाइकिल के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया था, जिसे तुरंत स्वीकृत कर दिया गया। अब राजूराम का जीवन काफी आसान हो गया है।










