रायपुर, 08 अगस्त 2024। रिमझिम बारिश के बीच मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की और राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत 6,200 से अधिक श्रमिक परिवारों को 11 करोड़ 41 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उनके प्रयासों के प्रति आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने खेलों में योगदान देने वाली खिलाड़ियों का सम्मान किया और आगामी अंतरराष्ट्रीय हुड बॉल प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही, परसुलीडीह के स्कूल भवन के लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए और डोंगरिया के किसानों को जल्द राहत देने की बात कही।
रक्षाबंधन पर अनुकंपा नियुक्ति का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि और इलाज की व्यवस्था के मामले भी त्वरित निपटारे के लिए निर्देशित किए गए। खपरी गांव की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए भी शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
बालोद निवासी श्री बोधन लाल ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि उनकी जमीन अंडा में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन अब तक उन्हें भू-अर्जन की मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने इस पर बालोद कलेक्टर को त्वरित कार्रवाई कर भू अर्जन की राशि दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही भू अर्जन से प्रभावित अन्य लोगों को भी शीघ्र राहत देने के निर्देश दिए।
रायपुर के फाफाडीह के रमण मंदिर वार्ड से आए रोशन साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका बेटा 8 साल का लक्ष्य एस्ट्रॉफी ऑफ़ ब्लैडर बीमारी से पीड़ित है। इसके इलाज के लिए उन्हें अहमदाबाद इसके लिए नियमित रूप से जाना पड़ेगा, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बच्चे की बीमारी के संबंध में इलाज की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। लक्ष्य के पिता ने कहा कि मैं बच्चे का लंबे समय तक इलाज करते हुए परेशान हो गया था और हिम्मत हार चुका था अब मुख्यमंत्री के मिलने के बाद मुझे नई उम्मीद जगी है।
जनदर्शन कार्यक्रम में बालोद जिला के ग्राम पंचायत खपरी ब की सरपंच श्रीमती जनक बाई साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि ग्राम ईरागुड़ा से पायला पहुंच मार्ग की स्थिति बहुत ही जर्जर हो गई है, जिससे राहगीरों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने गांव की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनकी बातों को गंभीरता से सुनकर शीघ्र समस्याओं का समाधान करने की बात कही। साथ ही अन्य मांगों को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।
2 अक्टूबर को "पत्रकारिता संकल्प महासभा" में एकजुट होंगे सभी पत्रकार संगठन रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और पत्रकारिता पर प्रहार के खिलाफ राजधानी रायपुर में 14 सितंबर को पत्रकार संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की...
रायपुर। आंजनेय विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय द्वारा शनिवार को हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक कमल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और आकाशवाणी के...
रायगढ़। नगर निगम के प्लेसमेंट सफाई सुपरवाइजर की अज्ञात कारण से मौत हो गई। घटना उस समय घटित हुई जब वह वार्ड नंबर 32 स्थित जगदेव स्कूल के पीछे नाली सफाई का काम करवा रहा था। पार्षद और अन्य मोहल्ले...
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक महिला अभिनेत्री के चलते तीन आईपीएस अधिकारियों पर बड़ी कार्यवाही की है। सरकार ने तीन अलग-अलग आदेश जारी करते हुए आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में एक डीजी रैंक...
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में बड़ी कारवाई की गई है। बता दें कि, इस मामले में अब पांचवी FIR दर्ज की गई है। वहीं मामले में शामिल एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया...
छत्तीसगढ़ के अंबुजा सीमेंट के मुख्य विनिर्माण अधिकारी (पूर्व) रामभव गट्टू को कलेक्टर को घूस देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आज सतर्कता अधिकारियों ने बरगढ़ कलेक्टर आदित्य गोयल को रिश्वत देने के आरोप में अफसरो को गिरफ्तार...
बिलासपुर। आनंद और मनोरंजन के साधन आश्चर्यजनक रूप से जानलेवा हो सकते हैं, एक ऐसा विचार जिसके बारे में आपने शायद नहीं सोचा होगा। वही डीजे धुनें जो लोगों को सड़कों पर खुलकर नाचने और गाने के लिए प्रेरित करती...
रायपुर, 11 सितंबर 2024– राज्य शासन ने रायपुर जिले के अभनपुर नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद के रूप में गठित करने की अधिसूचना जारी की है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना...
गरियाबंद। गरियाबंद वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र धवलपुर वन परिक्षेत्र के जंगलो में राजस्थनी एवं गुजरात के भेड़ बकरियां ऊंट वनस्पत्ति जंगलो को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से जंगल में डेरा डाले हुए है जिसके लगातार...
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों की कांफ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित कई...