
रायपुर, 08 जुलाई 2024। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी की चिंता अब कम हो गई है। इस योजना के तहत, राज्य सरकार गरीब परिवारों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके अंतर्गत प्रत्येक कन्या को 21 हजार रुपए की राशि बैंक खाते में या बैंक ड्राफ्ट के रूप में दी जाती है, और 15 हजार रुपए के उपहार प्रदान किए जाते हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देना, शादी के मौके पर फिजूलखर्ची को रोकना और सामूहिक विवाह से सामाजिक स्थिति में सुधार लाना है। वर्ष 2023-24 में जिले में 160 जोड़ों ने इस योजना के तहत विवाह किया।
महासमुंद वार्ड नंबर 5 की निवासी राजकुमारी देवांगन ने बताया कि उनकी शादी 12 मार्च 2024 को इस योजना के तहत हुई थी। पिताजी के न होने के कारण शादी की चिंता मां और परिवार को थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से पंजीयन किया गया और योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि अब वे अपने पति के साथ बहुत खुश हैं और उनकी मां और परिवार भी सरकार की इस योजना से खुश हैं। इसी तरह, राखी सिक्का ने भी इस योजना के तहत शादी की। गरीबी के कारण शादी करना परिवार के लिए चुनौती थी, जो इस योजना के चलते आसानी से हल हो गई। दोनों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना ने उनके माता-पिता का आर्थिक बोझ कम कर दि
या है।