रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 07 जनवरी को बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा का दौरा किया।
मुख्यमंत्री सुबह 9.35 बजे रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना हुए और 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचे। वहां उन्होंने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
बीजापुर के कुटरू क्षेत्र में 06 जनवरी को हुए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने इस घटना को कायराना हमला बताते हुए कहा कि यह न केवल जवानों पर, बल्कि लोकतंत्र और शांति के मूल्यों पर प्रहार है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान लगातार जारी रहेंगे। बस्तर में शांति स्थापित करने के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है और मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा सुनिश्चित किया जाएगा। किसी भी हाल में हिंसा और आतंक को सहन नहीं किया जाएगा।”