रायपुर/दुर्ग: नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी है। कुम्हारी नगर पालिका का अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
इस बीच, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की अधिसूचना के तहत कुम्हारी नगर पालिका परिषद में प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भिलाई-3, महेश सिंह राजपूत ने 6 जनवरी 2025 को प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चन्द्राकर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।