
रायपुर, 16 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री ने आज अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले ‘स्वदेशी मेला’ के ब्रोशर का विमोचन किया। इस मेले का आयोजन भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा 17 अक्टूबर 2023 से 9 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
स्वदेशी मेला भारतीय उद्यमियों को नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है और भारतीय उत्पादकों के लिए यह मेला एक लाभकारी व्यापार मंच बनकर उभरा है। इस वर्ष मेले का आयोजन कबीरधाम, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर में होगा।
इस अवसर पर कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे, जिनमें मेला प्रबंधक सुब्रत चाकी समेत अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता भी शामिल थे।