रायपुर, 20 मई — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुशासन तिहार के तहत दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम अछोटी पहुंचे। उनका यह दौरा पूरी तरह से अचानक था। उन्होंने यहां डायट कॉलेज परिसर में 29.20 लाख रुपये की लागत से बन रहे महतारी सदन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखी और खुद अपने हाथों से भवन के कॉलम में पानी डालकर तराई की। यह प्रतीकात्मक पहल पारदर्शिता और निर्माण की मजबूती का संदेश देने के लिए की गई। महतारी सदन भविष्य में ग्रामीण महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और संवाद का केंद्र बनेगा।
IMG 20250520 WA0009
इसके बाद मुख्यमंत्री मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। उन्होंने आवास क्रमांक 226 के हितग्राही तुषार को खुद चाबी सौंपते हुए गृह प्रवेश भी कराया। इस अवसर पर उन्होंने अन्य हितग्राहियों को भी चाबियां सौंपीं और शुभकामनाएं दीं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं को आम जनता तक सीधे पहुंचाना, जनभागीदारी को बढ़ावा देना और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री के आकस्मिक गांव दौरे और समाधान शिविरों में मौजूदगी से ग्रामीणों का सरकार पर विश्वास और जुड़ाव और भी मजबूत हुआ है।
रायपुर। शहर के युवा समाजसेवी संतोष जायसवाल को विश्व हिंदू रक्षा संगठन का रायपुर संभाग मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के संरक्षक सुमित्रानंदन स्वामी के आदेश और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार सहित कार्यकारिणी की सहमति...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के लोगों, निवेशकों और विभिन्न वर्गों पर पड़ेगा। शहीद की...
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जेएसडब्ल्यू प्लांट के अंदर काम करते समय ट्रक की चपेट में आने से वहां डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसे आनन-फानन जिंदल अस्पताल लाया गया, इस दौरान...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार सूने घरों में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। कोरबा में एसईसीएल कर्मी के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां तीन अलमारियों को चोरों ने निशाना बनाया।कोरबा के मानिकपुर...
अमेरिकी शेयर मार्केट में कई गजब के स्टॉक हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले एक झटके में अमीर बन गए। वहीं, मार्किट में एक शेयर ने झटके से निवेशकों को अमीर बना दिया। ई-कॉमर्स और पैकेजिंग कंपनी एटको होल्डिंग्स का शेयर...
रायपुर। 8 सितंबर 2025 को रात में होने वाले गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्सन लागू किए जाएंगे। यह चल समारोह तेलघानी नाका से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एम.जी. रोड, शारदा...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत लोग महंगे बिजली बिल से छुटकारा पा रहे हैं और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं।...
रायपुर, 08 सितम्बर 2025।पीएम सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना के तहत लोग न केवल सस्ती बिजली प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बन...
रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को एरोकॉन 2025 छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश चैप्टर का शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की। कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य...
Apple ने अपनी नई iPhone सीरीज को अनवील कर दिया है। इसमें iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने भारतीय कीमतों का भी ऐलान किया है। आइए यहां...