
हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की

रायपुर, 11 अगस्त 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजनांदगांव के नया बस स्टैण्ड में आयोजित तिरंगा रैली में शामिल हुए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 09 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान राज्य और जिला स्तर पर तिरंगा यात्राएं, रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन जैसे देशभक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज राजनांदगांव में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक गुरू खुशवंत साहेब सहित कई जनप्रतिनिधि, जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।