रायपुर, 04 सितम्बर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विशेष रूप से मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, सद्भावना और एकता को मजबूत करता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी सौहार्द और सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया और प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की।









